
लडभड़ोल : लड़भड़ोल क्षेत्र के सिमस गांव में शुक्रवार देर रात हिमाचल पथ परिवहन निगम बैजनाथ के परिचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां सिमस गाँव के युवक ने बस परिचालक के सिर पर वार करके उसे घायल कर दिया।
बीड़ी को लेकर हुआ झगडा
लड़भड़ोल.काम को मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ डिपो की बस सिमस जाती है। रात्रि ठहराव भी सिमस में होता है। जब चालक और परिचालक सुरेश कुमार अपने कमरे में बैठे थे तो गांव के ही एक युवक ने उनसे बीड़ी मांगी। चालक-परिचालक ने बीड़ी न होने की बात कही तो युवक भड़क गया। उसने कंडक्टर सुरेश कुमार निवासी बोहल के साथ मारपीट शुरू कर दी।
युवक पर मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार पीड़ित परिचालक ने युवक के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। परिचालक के सिर पर काफी गहरी चोट आ गई है। पुलिस ने पीड़ित परिचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, मामले की पुष्टि लडभड़ोल के हेड कांस्टेबल होशियार सिंह ने की है।
Post a Comment Using Facebook